FOLDER HIDE KARNA IN HINDI फोल्डर छिपाना हिन्दी मे

आप ने देखा होगा कुछ डाटा ऐसा होता है जो कि आप को किसी दुसरे व्यक्ति से छुपाना होता है जेसे कोई पिक्चर विडियो या ऑफिस फाइलें हो या कोई फोल्डर आप चाहते है कोई आपकी फाइल या फोल्डर को ना देख पाए न सर्च कर पायें तो ये ट्रिक्स आपके काम आ सकती है आप को बस ये करना है किसी फोल्डर या फाइल पर क्लिक कर राइट क्लिक करे properties पर क्लिक करे
 एक विंडोज खुलेगी
उसमे निचे हाईड पर टिक करे
Apply पर क्लीक करे ok करे  आप का फोल्डर या फाइल हो हाईड हो जायेगा.
ऐसे ही पोस्ट के अपडेट अपनी ईमेल ID पर पाने के लिये हमारी सदस्यता ले अपनी ईमेल ID सदस्यता बॉक्स मे टाइप कर submit  करे  और अपनी ईमेल ID पर जा कर EMAIL को ok करे
“शुक्रिया”
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें