एक्सेल टिप्स हिन्दी मे EXCEL TIPS IN HINDI

एक्सेल टिप्स हिन्दी मे EXCEL TIPS IN HINDI

आज हम आप को सिखायेगे एक्सेल कि एक कमाल कि टिप्स आप ने देखा होगा जब आप माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल मे काम करते है तो आपको कुछ डाटा कॉलम मे खुद ही टाइप करना होता है जिससे वक्त कि बर्बादी भी होती है और गलती होने कि सम्भावना भी अधिक रहेती है
    जेसे मान लिजीये कि आप को एक रिपोर्ट बनानी है जिसमे मार्किट से collect कि गयी आज कि



amount कि लिस्ट तेयार करनी है आप रिपोर्ट बनाते है  अब आप रिपोर्ट तेयार तो कर लेते है पर कुछ कॉलम छूट जाते है जिसमे आप को जीरो लिखना होता है फिर आप सब कॉलम मे अलग अलग जीरो टाइप करते है जिससे वक्त कि बर्बादी भी होती है और गलती होने कि सम्भावना भी अधिक हो जाती है अब आप को ऐसा करने कि ज़रूरत नही है आप को चित्र के अनुसार उस कॉलम और row को सलेक्ट करे, Ctrl+f Press करे एक windows खुलेगा  उस मे आपको Replase पर क्लीक करना है उसके बाद दो कॉलम चित्र अनुसार आपको दिखायी देगे आप को find whats वाले कॉलम को खाली छोड़ना है और Replace वाले कॉलम मै 0 टाइप करना है उसके बाद Replace All पर क्लीक करना है आप कि खाली कॉलम मे zero fill हो जायेगा.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें